IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 – 10वीं पास के लिए आईबी में निकली 455 पदों पर भर्ती

5/5 - (1 vote)
Name of JobIB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025
Recruitment Year2025
Application ModeOnline
Job TypeGovernment
Job LocationAll Over India
Total Post455
Short Informationइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो यहां हम आपको IB Security Assistant Motor Transport Vacancy 2025 के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया  6 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के तहत जनरल की 219, ओबीसी एनसीएल की 90, एससी की 51, एसटी की 49 और ईडब्ल्यूएस की 46 वैकेंसी खाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 निर्धारित है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वैकेंसी डिटेल्स और आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Vacancy Details

श्रेणीरिक्त पदों की संख्या
जनरल219
ओबीसी90
ईडब्ल्यूएस46
एससी51
एसटी49

State Wise Vacancy Details

विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में निश्चित संख्या में उम्मीदवारों का चयन होगा। इसकी जानकारी के लिए आप टेबल में देख सकते हैं –

राज्य/स्टेटवैकेंसी
अगरतला3
आइजोल4
भोपाल10
कालिम्पोंग3
जयपुर12
बेंगलुरू6
अहमदाबाद8
अमृतसर7
भुवनेश्‍वर11
चंडीगढ़12
दिल्ली/आईबी मुख्यालय।127
चेन्नई11
गंगटोक10
गुवाहाटी11
इंफाल10
जम्मू13
कोहिमा4
देहरादून6
मेरठ7
रांची8
पणजी2
रायपुर5
सिलीगुड़ी4
शिमला6
पटना13
कोलकाता15
मुंबई15
नागपुर3
शिलांग4
हैदराबाद7
लखनऊ7
लेह3
ईटानगर19
श्रीनगर20
त्रिवेन्द्रम7
वाराणसी10
विजयवाड़ा9
कुल455

Educational Qualifications

जो उम्मीदवार आईबी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) और मोटर मैकेनिजन्म की नॉलेज भी होनी चाहिए। आवेदन जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट आवश्यक है।

Age Limit

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक हो सकती है। आयु सीमा की गणना 28 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

Application Fees

  • जनरल/ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी कैटेगिरी के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क + 100 रुपये एग्जामिनेशन फीस
  • SC/ST के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क मात्र।

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में होगा –

  • टियर – 1 एग्जाम
  • टियर – 2 एग्जाम

Salary

सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹21,700-₹69,100 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य तरह के भत्ते भी मिलेंगे।

Important Dates

ActivityDate
Start Date For Online Apply6 सितंबर 2025
Last Date For Online Apply28 सितंबर 2025

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षिक योग्यता के लिए 10वी का मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Important Links

Online ApplyClick Here
Official NotificationCheck Out
Official WebsiteClick Here
Our HomePageClick Here

Read Also:-

IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 Online Apply

  • सबसे पहले आपको गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज में दिए गए “IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025” पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप पहली बार पोर्टल पर आए हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अगर रजिस्ट्रेशन हो गया है तो लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन डैशबोर्ड खुल जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • फिर मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना है जिसके बाद आपको एक रसीद मिल जायेगा।

Frequently Asked Questions FAQ

प्रश्न 1. IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 Last Date क्या है?

इस भर्ती की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।

प्रश्न 2. IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 Online Form कैसे भरे?

इस भर्ती के लिए आवेदन की जानकारी इस लेख में दी गई है।

ध्यान दें:- ऐसे ही Goverment Jobs, Private Jobs, All India Vacancy, Sarkari Naukri, और Sarkari Results की जानकारी आपको सबसे पहले FreeNaukriHelp.com पर मिलता रहेगा, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है या आप चाहते की कोई भी नई वैकेंसी की जानकारी आपको तुरंत मिल जाये तो आप इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Posted By Suraj Keecholiya

Leave a Comment